धनबाद का गौरव बन रहा था 8 लाइन सड़क सरकार इस कार्य को रोके नही,पूर्व मेयर धनबाद
NTL NEWS
खबर राजनीतिक जगत से
धनबाद:धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर वर्ल्ड बैंक की मदद से बन रहे झारखंड के पहले 8 लेन की सड़क पर सरकार द्वारा रोक लगाने को उचित नहीं बताया।
उन्होंने इस सड़क को धनबाद का गौरव बताते हुए मीडिया के माध्यम से सरकार को आग्रह किया कि यह सड़क धनबाद की फ्यूचर लाइफ लाइन सड़क है इसके कार्य को रोका ना जाए
सरकार द्वारा फण्ड की कमी के कारण काम अगले आदेश तक बंद करने का पत्र जारी किया है. उन्होंने बताते हुए कहा कि यह पहली सड़क है जिसमे एक साइकिल ट्रैक भी है जिससे दूर काम करने वाले मजदूरों को फायदा मिलेगा. यह पहली सड़क है जो विश्व की पूरी अहर्ता पूरी करती है और धनबाद से बोकारो और कतरास से गोविंदपुर की दूरी कई किलोमीटर कम कर देती है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
4,498 total views, 1 views today