धनबाद का बेटा को मिला 1.72 करोड़ का पैकेज, पूरे झारखंड का नाम रौशन किया। क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS
रिपोर्ट:सरताज
धनबाद: कहते है ना इल्म की दौलत दुनिया पर भारी है, जी हाँ में आप को बता दु की धनबाद का बेटा आज पूरे भारत मे धनबाद का नाम रौशन किया।
धनबाद के शुभम् शेखर को नेशनल ज्योग्राफिक ने 1.72 करोड़ रुपए सालाना पे पैकेज ऑफर किया है। 1.72 करोड़ के अलावा पर्क्स और इंसेंटिव भी दिया जाएगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिवाजी कॉलेज में बीएससी ऑनर्स जूलॉजी अंतिम वर्ष के छात्र शुभम् ने पिछले महीने टेस्ट और साक्षात्कार दिया था। नेशनल ज्योग्राफिक की ओर से भेजे गए ऑफर लेट में शुभम् को ट्रिप डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव का पद दिया गया है। एक अक्तूबर-2019 को ग्रीस के एथेंस में ज्वाइन देना है। नेशनल ज्योग्राफी सोसाइटी बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के चेयरमैन जीएन केस ने ऑफर लेटर जारी किया है। शुभम् की सफलता पर धनबाद में जश्न का माहौल है। पिता सुधांशु शेखर डीआरएम कार्यालय धनबाद और मां वीणा मिश्रा गृहणी हैं। सुधांशु शेखर बेतिया के आनंद नगर के निवासी हैं। वर्तमान में धनबाद के चीरागोड़ा मुहल्ले में रहते हैं। डीएवी कोयला नगर से 10वीं में 10 सीजीपीए और 12वीं में 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। इसके बाद डीयू के शिवाजी कॉलेज में बीएससी जूलॉजी ऑनर्स में नामांकन लिया। सितंबर में डीयू के विभिन्न कॉलेजों से 500 छात्र-छात्राओं ने नेशनल ज्योग्राफी के ओपेन कैंपस सेलेक्शन के टेस्ट में हिस्सा लिया। स्टीफन कॉलेज में हुए टेस्ट में से 150 छात्र-छात्राओं ने साक्षात्कार के लिए क्वालीफाई किया। मेरा सपना पूरा हुआ, क्योंकि मैं बचपन से पशु प्रेमी रहा हूं। इस कारण मैंने जूलॉजी ऑनर्स में एडमिशन लिया। पापा का मुझे हमेशा पूरा सहयोग मिला। इस कारण सफलता का श्रेय परिजनों विशेषकर पापा को जाता है। साक्षात्कार में ब्लैक वेल से लेकर नेचुरल वर्ल्ड समेत अन्य संबंधित प्रश्न पूछे गए। पे पैकेज पर कहा कि टेस्ट से इंटरव्यू में क्वालीफाई करने के दौरान मुझे यह पता चल गया था कि मैं सक्सेस हो गया, तो कम से कम तो एक करोड़ प्लस का पैकेज मिलेगा, लेकिन 1.72 करोड़ का पे पैकेज मिलेगा, यह नहीं सोचा था। इंटरव्यू के बाद अलग से बुलाने पर मुझे यह लगा कि मैं पास हो गया। रिजल्ट निकलने पर जॉब पाने वाले पांच छात्रों में मैं शामिल था। सबसे पहले घरवालों को सूचना देकर आशीर्वाद लिया। शुरुआत में मां को मेरे विदेश में नौकरी करने पर एतराज था, लेकिन समझाने पर वह समझ गईं। बड़ी बहन बैंकिंग की तैयारी कर रही है। छोटा भाई डीएवी कोयला नगर में 12वीं की पढ़ाई कर रहा है। शुभम् ने कहा कि पढ़ाई या किसी चीज को लेकर छात्र-छात्राओं को तनाव हो, तो ध्यान करें। ध्यान करने से निश्चित ही तनाव दूर होगा। मेरी हॉबी स्टडी करना है। पिता सुधांशु शेखर ने कहा कि बेटे की उपलब्धि पर पूरा परिवार गौरवान्वित है। उम्मीद है आगे और अच्छा करेगा। सबसे अधिक दादी सावित्री मिश्रा को गर्व है। डीएवी कोयला नगर के प्राचार्य सह डीएवी धनबाद जोन के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एके पांडेय ने कहा कि शुभम् ने धनबाद का नाम रौशन किया है। शुरुआत से ही डीएवी कोयला नगर में पढ़ाई की। 1.72 करोड़ रुपए का पे पैकेज हासिल कर धनबाद और झारखंड का मान बढ़ाया है। स्कूल के लिए बड़ी उपलब्धि है। शिक्षक पवन कुमार पांडेय ने भी शुभम् को बधाई दी।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 न्यूज पोर्टल
3,209 total views, 1 views today
i m proud of you bro..