धनबाद की तूलिका को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलने के लिए आमंत्रित किया।
धनबाद। भाजपा युवा मोर्चा धनबाद की जिला मंत्री तूलिका चक्रवर्ती को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आमंत्रित की गई। उनके द्वारा आमंत्रित किए जाने पर वह दिल्ली पहुंची।उनके माता पिता को अपनी बेटी पर गर्व है कि उसके द्वारा समाज के लिये अपना पार्टी के बैनर तले किया गया काम अच्छा लगा।जिससे प्रभावित होकर पीएम के द्वारा नास्ते पर आमंत्रित की गई।
तूलिका चक्रवर्ती की माँ लोपामुद्रा चक्रवर्ती अधिवक्ता हैं।साथ ही महिला थाना धनबाद की काउन्सलर भी हैं।उनके पिता का नाम प्रदीप चक्रवर्ती हैं।जसी मल्लिक हीरापुर धनबाद की रहने वाली ने पूरे धनबाद का नाम रौशन किया हैं।
4,370 total views, 1 views today
Congratulations…
Thank u so much..
Proud of u Tultul. Fortunate to have a friend like dear. Always keep contributing something to our country. She needs citizens like you.
Awww… Thanks a lot dear.. Very happy to reciv ur wishes. ☺
congo tulli proud of you
Thank u sweetheart..
I m proud of u tulika ji.
Thanks a lot..