धनबाद की धरती पर अपराधियों का चल रहा गुंडा राज क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

CRIME NEWS UPDATE

धनबाद: इन दिनों देश की कोयला नगरी में अपराधियों का गुंडाराज चल रहा है, खुलेआम युवक पिस्तौल लेकर नर्सिंग होम में घुस कर पिस्तौल चमका देता है, फीर वही युवक रात के अंधेरे में गोलियों की बरसात कर देता, इससे साफ पता चलता है धनबाद में अपराधियों का गुंडाराज चलता है।

जनिये पूरा मामला विस्तार से——- –

संजीवनी नर्सिंग होम कतरास के श्यामडीह में घटित गोलीबारी को लेकर आईएमए के जिला सचिव सुशील कुमार का जारी धरना में कोयलांचल के चिकित्सक भी आगे आ गये है.कोयलांचल की चिकित्सा व्यवस्था ठप है.आईएमए के अध्यक्ष डॉ एके सिंह,डॉ उमा शंकर,डॉ शिवानी झा,डॉ जिमी अभिषेक,डॉ संगीता करण, डॉ नीतू सिंह, डॉ सौरभ प्रकाश सहित दर्जनों चिकित्सक व बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा व अन्य समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
डॉक्टर से वार्ता करने बाघमारा के डीएसपी पहुंचे नर्सिंग होम खबर है लिखे जाने तक अभी तक युवक की गिरफ्तारी नही हुआ। देखना होगा धनबाद पुलिस क्या एक्शन लेती है।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

674 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *