धनबाद की बेटियों ने किया रक्तदान।
धनबाद:बेटियों को समर्पित संस्था उड़ान हौसले की के द्वारा जोड़ा फाटक रोड स्थित इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन सभागार में महिलाओं का विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे कुल 35 महिलाओ ने रक्तदान किया.
मिसेज इंडिया फोटोजेनिक निधि जायसवाल, एसएसएलएनटी की प्राचार्या डॉ मीना श्रीवास्तव, बिल्डर रमा सिन्हा, गायत्री सिंह, डा. सरोज हाजरा, शिशु बिहार की प्राचार्या लोपा मुद्रा मिश्रा किरण गोयनका, संस्था की अध्यक्षा शालिनी खनना ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
विशिष्ट अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया. सड़क दुर्घटना में अपना हाथ खो बैठी लोपा मुद्रा ने रक्तदान शिविर में रक्तदान कर शुरुआत की. शिविर में 127 बेटियों ने रक्तदान के लिए आई लेकिन 92 रक्दान हेतु अक्षम पायी गयी जिन्हें चिकित्सको ने खानपान पर धय्तन देने का परामर्श दिया.
कार्यय्क्रम को सफल बनाने में स्नेह पाण्डेय, नेहा साहू, पिंकी गुप्ता, अर्पिता अग्रवाल, नम्रता गुप्ता, जग्गू साव, चुन्ना सिंह, विनोद बंसल, विनोद बंसल, मनीष गुप्ता, दीपक शाह, सहित पीएमसीएच की टीम, लायंस क्लब, और आविष्कार डायग्नोस्टिक का विशेष योगदान रहा. मंच संचालन सुमित आर्य मोदी ने किया।
सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
636 total views, 1 views today