धनबाद की बेटी अनामिका ने कर दिया वो काम जिन्हें जानकर आप को भी गर्व होगा, क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद:धनबाद की बेटी ने कर दिया कमाल जी हा में आप को बता दु की धनबाद जिले के एक छोटे से कस्बे से ताल्लुक रखने वाली धनबाद की बेटी अनामिका
मेट्रोपोलिटेन मजिस्ट्रेट एवं सिविल जज बनी ये धनबाद के लिए लिए बहुत गर्व की बात है।
अपने दम पर धनबाद को एक अलग पहचान दिलाई।
जानिए ये भी———-
डिनोबली सिंदरी के शिक्षक तथा दैनिक जागरण के सिंदरी प्रतिनिधि श्री एके सिंह की पुत्री “अनामिका” ने दिल्ली जुडिशियल सर्विस परीक्षा में 86वां रैंक हासिल कर सिंदरी का गौरव बढाया है ।
ये भी जाने अनामिका के बारे में——–
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एवं सिविल जज परीक्षा में अनामिका की सफलता से पिता एके सिंह गौरवान्वित हैं ।
जनिये अनामिका के बारे में——
अनामिका डिनोबिली सिंदरी से आईसीएसई ,आएससी की और स्कूल टापर रही। अनामिका, दिल्ली युनिवर्सिटी मिरंडा हाउस से इंगलिस आनर्स में गोल्ड मेडलिस्ट रही और डीयू से लॅ की डिग्री ली और यहां भी गोल्ड मेडलिस्ट रही। अब, अनामिका मेट्रोपोलिटेन मजिस्ट्रेट एवं सिविल जज बनी। अनामिका के माता पिता को लोग बधाई दे रहे है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,305 total views, 1 views today