धनबाद की बेटी उपासना यादव झारखण्ड की शान प्रतियोगिता में टॉप 50 में पहुँची क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
धनबाद:झारखण्ड की शान में आयोजित मिस झारखण्ड प्रतियोगिता में दूसरे राउंड में पहुँची धनबाद की बेटी उपासना यादव जी हाँ में आप को बता दु की पूरे झारखण्ड से कुल 120 मॉडल इस प्रतियोगिता में भाग ली थी पहले राउंड में से 60 मॉडल को चयन कर दूसरे राउंड जगह मिला वही धनबाद की उपासना यादव ने अपनी मेहनत के दम पर दूसरे राउंड में जगह बनाई, उपासना के दूसरे राउंड में पहुँचने से उनके घर मे खुशी की लहर लोग उनके जाकर उपासना के पेरेंट्स को बधाई दे रहे है, उपासना धनबाद के सिंदरी के रहने वाली है, मिस्टर एंड मिस झारखण्ड से सुर्खियों में आई थी कि उस प्रतियोगिता में सेमीफाइनलिस्ट हुई थी। ये प्रतियोगिता ऑनलाइन पर आधारित है विजेता को ईनाम से नवाजा जाएगा।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
5,104 total views, 1 views today