धनबाद की बेटी नजराना प्रवीण ने किया धनबाद का नाम रौशन क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
रिपोर्ट:सरताज
धनबाद की बेटी ने किया कमाल मुख्य रूप से धनबाद के बरवाअड्डा की रहने वाली SSLNT की कॉलेज की छात्रा नजराना प्रवीण ने 1167 अंक राजनीति विज्ञान में लाकर विश्वविद्यालय टॉप की। पिछ्ले दिनों रिजल्ट जारी किया गया गया। साफ हो गया नजराना प्रवीण ही विश्वविद्यालय टॉपर है।
इस बार धनबाद की 5 बेटियों ने बहुत कमाल किया। इन 5 लड़कियों ने अपने दम पर अपने कॉलेज और अपने जिले का नाम रौशन किया।
नजराना प्रवीण सुरु से ही पढ़ने में काफी तेज थी। आज उसने वो कारनामा कर दिया जिससे हर पिता गर्व से बोलेगा ये हमारी बेटी है। बहुत ही गरीब परिवार से है, नजराना प्रवीण।
अपनी मम्मी से वो बहुत प्यार करती थी, उसकी मम्मी पिछले साल इस दुनिया को अलविदा कर दी उसके गम को भूलना उसके लिए एक पहाड़ जैसा था। लेकिन उसने ये जंग भी जीत ली। आज वो पूरे विश्वविद्यालय टॉपर है।
नेशनल टुडे लाइव की टीम इस महान बेटी के हौसले को सलाम करती है।
नजराना प्रवीण अभी आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखेगी। उसका सपना है, पीएचडी कर के अपने कॉलेज में अध्यापन करु।
धनबाद का NO 1 NEWS पोर्टल, नेशनल टुडे लाइव
2,067 total views, 1 views today