धनबाद की बेटी प्रीति का जलवा क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON: 7909029958
रिपोर्ट:सरताज. संतोष यादव
NTL: धनबाद: धनबाद की बेटी मिस इंडिया पॉपुलर मिस इंडिया उड़ीसा प्रीति कुमारी दिल्ली में आयोजित बॉलीवुड शो में अपने जलवे बिखेर रही है। जी हाँ में आप को बता दु की प्रीति कुमारी धनबाद को एक नया पहचान दे रही है। अपनी मेहनत के दम पर प्रीति कुमारी वहाँ तक पहुँची। इतने बड़े शो में जाना बहुत कठिन होता है, लेकिन प्रीति कुमारी बॉलीवुड शो में धमाल मचा रही है। धनबाद वाशियों के लिए गर्व की बात है धनबाद की बेटी बॉलीवुड शो धनबाद का प्रतिनिधि कर रही है।
प्रीति कुमारी एक माध्यम परिवार से विलोम रखती है। धनबाद जैसे छोटे शहर से निकल कर आई। नेशनल टुडे लाइव अपने दर्शकों को अपने चैनल के जरिये बता रहा है।
वहीँ प्रीति कुमारी बॉलीवुड शो में एक फोटो शो के दौरान ब्लैक ड्रेस में काफी हॉट दिख रही है।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 न्यूज पोर्टल।
www.nationaltodaylive.com
2,912 total views, 1 views today