धनबाद की बेटी माधवी ने धनबाद का नाम रौशन किया क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
रिपोर्ट:सरताज
धनबाद:चेनई में आयोजित नेशनल लेवल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में धनबाद की बेटी माधवी ने धनबाद का नाम रौशन किया। जी ने हाँ में आप को बता दु की देश की कोयला नगरी की बेटी माधवी ने IBBF सीनियर नेशनल मिस्टर एंड मिस इंडिया में वोमेन बॉडी बिल्डिंग में रनरअप का खिताब जीत कर पूरे भारत मे धनबाद का एक नाम रौशन की।
ये भी पढ़े————
माधवी अपनी कामयाबी पर अपने गुरु मिस्टर देबी प्रसाद चटर्जी को देती है। यहाँ तक पहुँचने में उनके पैरंट्स ने भी बहुत साथ दिया। माधवी की कामयाबी से पूरा धनबाद गर्व फील कर रहा है। में आप को बता दु की एक माहिल को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेना कितना कठिन होता है लेकिन माधवी ने हार नही मानी उनके पिता ने अपनी बेटी का कदम से कदम मिलाकर उसका साथ दिया। में आप को बता दु की आज माधवी उन लड़कियों के लिए आइकॉन बन गई जो बॉडी बिल्डिंग में जाना चाहती है।
माधवी मिस झारखण्ड, मिस ईस्टर्न इंडिया ,स्ट्रांग वोमेन ऑफ इंडिया इंडिया का खिताब भी जीत चुकी है।
माधवी का सलेक्शन एशियाई बॉडी बिल्डिंग में हो चुका है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,683 total views, 1 views today