धनबाद की सड़कों पे राहुल गांधी का शो क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद: आज कांग्रेस के उम्मीदवार कीर्ति आजाद के चुनाव में भारी जीत दिलाने के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी धनबाद पहुंचकर किया रोड शो हजारों हजारों की संख्या में लोग राहुल गांधी को देखने के लिए उमड़ पड़े जगह-जगह राहुल गांधी पर फूल मालाओं से बरसात होती रही राहुल गांधी कीर्ति आजाद सभी ने हाथ हिलाकर अभिनंदन किया बैंक मोड में हजारों हजार भीड़ देखने को मिली राहुल से मिलने राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने और गुलदस्ता देने का भी प्रयास किया इस बीच विधि व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रहा राहुल गांधी कहीं नहीं रुके सिर्फ रोड शो किए और सभी लोगों का अभिनंदन किया इस मौके पर कांग्रेस नेता रणविजय सिंह रेखा देवी सहित जिला के तमाम कांग्रेसी दिग्गज नेता उपस्थित थे
धनबाद पुलिस के सभी बल रोड शो में भारी से भारी संख्या में तैनात थे मटकुरिया से लेकर बैंक मोड़ रे टाकीज़ तक नो एंट्री लगा दी गई थी करीब 45 मिनट राहुल गांधी ने रोड शो किया उसके बाद बरवाअडा से हेलीकॉप्टर में सवार हो कर के वापस चले गए।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,894 total views, 1 views today