धनबाद के नदीम ने झटके 5 विकेट वेस्टइंडीज A की टीम 228 रन पर ढेर, क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
खबर खेल जगत की
नदीम की घातक गेंदबाजी के दम पर इंडिया A ने वेस्टइंडीज A को 228 रन पर ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज A ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया A के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज A के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नही दिया। नदीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाया। वेस्टइंडीज A की और से आर कॉर्नेल और ब्लैकवुड ने अर्धशतक पारी खेली इन दोनों बल्लेबाजो के इलावा वेस्टइंडीज A के कोई भी बल्लेबाज नही चले। में आप को बता दु की धनबाद के नदीम ने अपने गेंदबाजी में 22 ओवर में 7 मैडन, 62 रन देकर 5 विकेट लिया। वही सिराज ने भी 2 विकेट लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया A ने 1 विकेट पर 70 रन बना लिया है।
नदीम के प्रदर्शन से धनबाद में खुशी की लहर।
NATIONAL TODAY LIVE
2,045 total views, 1 views today