धनबाद के पूर्व सांसद एके रॉय का 84 साल की उम्र में निधन पूरा धनबाद गम में डूबा, क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
झारखंड के धनबाद जिले में पूर्व सांसद एके राय (अरुण कुमार राय) का रविवार को निधन हो गया. एके राय की तबीयत काफी दिनों से खराब रह रही थी. वही तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें बीते 8 जुलाई को धनबाद के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं आज उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांसें लीं. बता दें कि 84 साल के एके राय मजदूरों के नेता के रूप में जाने जाते थे.
कौन थे एके राय?
आपको बता दें कि धनबाद से 3 बार सांसद रहने के साथ ही एके राय सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से 3 बार विधायक भी रह चुके थे. मालूम हो कि बुखार हाेने की स्थिति में एके राय को 8 जुलाई काे सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने के कारण उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई और रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो भी सेंट्रल हॉस्पिटल पहुँचे अंतिम बार धनबाद के पूर्व सांसद AK रॉय उनके आँखों मे आँसू रुकने का नाम नही ले रहा था।
NATIONAl TODAY LIVE
898 total views, 1 views today