धनबाद के लेखक की फ़िल्म चापेकर ब्रदर्स का प्रसारण होगा कल दूरदर्शन पर।
कोयलांचल के लेखक धीरज मिश्र की फिल्म चापेकर ब्रदर्स का प्रसारण दूरदर्शन पर।
धनबाद/मुम्बई।कोयलांचल के लेखक धीरज मिश्र की फिल्म चापेकर ब्रदर्स का प्रसारण दूरदर्शन पर दिनांक 14 अक्टूबर को दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शनिवार रात 9 बजे होगा । इस फिल्म का प्रसारण साल के भीतर दूसरी बार हो रहा हैं इस बात की जानकारी धीरज ने दूरभाष पर मुंबई से दी , चापेकर ब्रदर्स पूना के तीन क्रांतिकारी भाइयों पर आधारित हैं जिन्होंने 1894 में पूना के अंग्रेज आफिसर की हत्या की थी जिसने प्लेग बीमारी के बाद भारतीयों पर खूब अत्याचार किये । यह फिल्म खास कर युवाओं और बच्चों के लिए बेहद शिक्षा प्रद हैं ,यह फिल्म न सिर्फ अपने इतिहास की जानकारी प्रदान करता हैं बल्कि हमारी आँखे भी खोलता हैं की कैसे इस घटना के बाद पुरे ब्रिटिश हुकूमत में हाहाकार मच गया था और एक साथ तीनो भाइयों को फाँसी पर चढ़ा दिया गया था , इस फिल्म में गोविन्द नामदेव ने बालगंगाधर तिलक की भूमिका निभाई थी जबकि अभिजित भगत ,संजीत धुरी और मनोज भट्ट मुख्य भूमिका में थे ,फिल्म के निर्माता घनश्याम पटेल थे और निर्देशक देवेन्द्र पाण्डेय थे इस फिल्म में धनबाद के अविनाश कुमार ने भी पादरी की अहम् भूमिका निभाई थी जिसके लिए सेंसर में खूब बवाल भी हुआ , यह फिल्म पिछले साल 23 सितबर को रिलीस हुयी थी ,धीरज ने सभी कोयलांचल वाशियों से फिल्म देखने की अपील की हैं ।
1,101 total views, 1 views today