धनबाद के लोगो का दिल जीतने कल आप के बीच जाने माने मशहूर राहत इंदौरी क्लिक करे और जाने

NTL NEWS

रिपोर्ट:सरताज

धनबाद:ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन रविवार को शाम 6:00 बजे धनबाद के टाउन हॉल में इंडिगो क्लब द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है आयोजन समिति के कन्वीनर एस ए रहमान ने बताया कि इस मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में हिंदुस्तान के मशहूर शायर अपनी शायरी से धनबाद के लोगों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले जनाब राहत इंदौरी साहब की ग़ज़ल लोगों को गुदगुदाया गी वहीं दूसरी तरफ माजिद देवबंदी जौहर कानपुरी सुनील कुमार तन अभय कुमार बेबाक शंकर कैमुरी परवेज आलम कासमी चोंच गयावी हसन इमाम असर फरीदी फरदुल हसन फर्द शान भारती अशरफ याकूबई कासिम रजा अपनी संजीदा और मजाहिया शेरो शायरी से लोगों के दिलों पर राज करेंगे।
इस मौके पर माननीय विधायक राजकिशोर महतो राज सिन्हा अरूप चटर्जी और एसएसपी धनबाद के अलावा विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली से मनोज कुमार दुबे निदेशक वित्त कॉनकोर, शिरकत करेंगे।

धनबाद का NO 1 NEWS पोर्टल नेशनल टुडे लाइव।

1,402 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *