धनबाद के शहबाज़ नदीम को प्रदर्शन से टीम इंडिया में चुने जाने का हैं भरोसा।


धनबाद।लेफ्ट आर्म स्पिनर शहबाज नदीम को टीम इंडिया में चुने जाने का भरोसा है। रणजी ट्राफी के पिछले सीजन में सर्वाधिक विकेट लेकर चर्चा में आए शहबाज को उम्मीद है कि एक न एक दिन चयनकर्ताओं की नजर उन पर पड़ेगी। उनका काम बेहतर प्रदर्शन करना है, वह उसे करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ शहबाज का चयन भारतीय ए टीम के लिए किया गया था। इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया। रविवार को नदीम धनबाद में थे। यहां से वह रणजी खेलने रांची रवाना हो गए। धनबाद पहुंचकर वह झरिया स्थित अपने ससुराल वालों से मिले। फिर अपने मेंटर रहे डीसीए के पूर्व महासचिव एसए रहमान से मिलने सिटी सेंटर स्थित उनकी दुकान पर पहुंचे। नदीम अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। दोनों ने मिलकर खरीदारी भी की। नदीम ने कहा कि पिछला कुछ सीजन उनका बहुत बेहतर गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इसका सुखद परिणाम मिलेगा। एसए रहमान ने नदीम का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि जल्द ही धनबाद का एक सितारा भारतीय टीम में नजर आएगा।

1,206 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *