धनबाद चंद्रपुर रेल लाइन पे फिर दौड़ी ट्रैन ।
आज दिनांक 10 नवंबर 2017 दिन शुक्रवार को कई दिनों से बंद रेल का परिचालन फुलारीटांड स्टेशन से फिर चालू हुआ फुलारीटांड स्टेशन पर बाघमारा के लोकप्रिय विधायक ढुल्लू महतो जी ने झाडग्राम पैसेंजर (68020) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया विधायक जी ने कहा कि पहले फेज में यह ट्रेन यहां से चालू हुई है कुछ दिनों के बाद दूसरे फेज में या ट्रेन सोनारडीह स्टेशन से चलेगी और तीसरे फेज में यह ट्रेन कतरास से चलेगी और चौथे फेज में यह ट्रेन फिर धनबाद से चलेगी विधायक जी ने कहा कि केंद्रीय कोयला मंत्री सह रेल मंत्री पीयूष गोयल जी और झारखंड सरकार के मुखिया रघुवर दास जी का प्रयास है जिस तरह जनता को ट्रेन से वंचित किया गया था उस ट्रेन को फिर से चालू कर जनता को सौंपा जाएगा विधायक जी ने कहा ट्रेन परिचालन को लेकर मैं काफी गंभीर हूं और कतरास की जनता को ट्रेन का फिर से लाभ मिले इसके लिए वह काफी चिंतित है और प्रयासरत है बहुत जल्द इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा इस मौके पर बाघमारा प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह बाघमारा प्रखंड प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया कतरास मंडल अध्यक्ष प्रभात मिश्रा लोयाबाद मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह सिनीडीह मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह बाघमारा विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी विजय दसौंधी 15 सूत्री समिति के प्रदेश सदस्य रामायण गुप्ता फिरोज रजा प्रिंस शर्मा बबलू बर्मन युवा मोर्चा कतरास मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता बमबम शर्मा रघुनाथ हजारी निलेश सिंह संजय सिंह पंकज विश्वकर्मा मुखिया रितिक सिंह और कैलाश हाड़ी और सैकड़ों की संख्या में भाजपा समर्थक और वहां की जनता उपस्थित थे
नेशनल टुडे लाइव
Www.nationaltodaylive.com
1,179 total views, 2 views today