धनबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने पैदल मार्च कर डीसी लाइन बन्द करने का जताया विरोध।

धनबाद।जब से चंद्रपुरा रेल लाइन बंद किया गया हैं।जनता में आक्रोश देखा जा रहा हैं।लोग अपने स्तर से विरोध प्रकट कर रहें हैं।गुरुवार की शाम डीसी लाइन बन्द करने और झरिया आर.एस. पी कॉलेज जल मीनार शिफ्टिंग के विरोध में जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स धनबाद ने कतरास पैदल मार्च का आयोजन किया। आज शाम 4 बजे को यह कार्यक्रम किया गया। सभी 55 चैम्बर के सम्मानीय पदाधिकारियों समेत व्यापारी बन्धुओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

करीब 3.30 बजे डीएवी स्कूल ग्राउंड पुराना बाजार से जिला कप्तान राजेश गुप्ता और महासचिव महोदय चेतन गोयनका और समिति के संयोजक सुरेन्द्र अरोड़ा,अजय नारायण लाल की अगुवाई में चैम्बर के सिपाही कतरास के लिए प्रस्थान किये और रास्ते मे मिलने वाले सभी चैम्बर जिला के काफिला से जुड़ते हुए आगे बढ़ते गए।जिला चैम्बर के गणमान्य लोगों ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक जनहित आंदोलन हैं।जिसे हर किसी को प्रमुखता देना आवश्यक हैं।डीसी लाइन के बन्द किये जाने से आम जनता को काफी दिक्कतें हो रही हैं।लोग परेशान हैं,जो लोग कल तक कतरास या अन्य स्टेशन पर सुविधा पाते हैं।आज उन्हें कई किलोमीटर दूर पैदल चलना पड़ रहा हैं।यह एक साजिश के तहत की गई हैं।जिसका विरोध जिला चैम्बर करता हैं और केंद्र व राज्य सरकार से यह माँग करती हैं कि डीसी लाइन पुनः चालू की जानी चाहिए।अगर कोई समस्या हैं,तो उसका निदान करना चाहिए।

940 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *