धनबाद डी-नोबिली स्कूल का बच्चों से भरा टेंपू पलटा, नौ बच्चे घायल क्लिक करें जानें पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद: डी-नोबिली स्कूल [CMRI] के बच्चों से भरा टेंपू 21 जुलाई को पॉलिटेक्निक रोड के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे टेंपू में सवार 9 स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं. टेंपू के पलटते ही चालक वाहन छोड़कर भाग गया. सूचना मिलने पर बच्चों के परिजन अस्पताल- घटनास्थल की ओर दौड़े. बच्चों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पाटलीपुत्र नर्सिंग होम पहुंचे अभिभावक मंजर अली ने बताया कि उपचार के बाद उनके बच्चे को छुट्टी दे दी गई है।
697 total views, 1 views today