धनबाद डेंटल ने पुरे किए 5 साल क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद: धनबाद डेंटल हॉस्पिटल की 5वाँ वर्षगांठ मनाया गया जिसमे मुख्य अतितिथि धनबाद के डी डी सी दशरत चंद्र को डॉ विकाश कुमार एवं डॉ सुष्मिता कुमारी ने बुके और मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया और अपने हॉस्पिटल के बारे में विस्तार से उन्हें बताये हॉस्पिटल में जितने भी अभी तक पेशेंट का इलाज़ हुआ है उन्हें भी बुलाकर उन्हें भी एक गिफ्ट दिया गया इसमें मुख रूप से उपस्तिथ संजय कुस्वाहा,रविंदर वर्मा,साथी फाउंडेशन के इरफ़ान आलम,महबूब आलम,तनवीर आलम निशार आलम सभी आये हुए गेस्ट को गिफ्ट दे कर स्वागत किया गया ,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में धनबाद डेंटल हॉस्पिटल की टीम और सह परिवार आदि ने अपना सहयोग दिया।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
6,156 total views, 1 views today