धनबाद नगर आयुक्त की पत्नी ने लगाया ये गंभीर आरोप क्लिक करें और जाने पूरी खबर

NTL NEWS

CRIME NEWS UPDATE

रांची/रामगढ़ .धनबाद नगर आयुक्त चंद्रमोहन प्रसाद कश्यप की पत्नी गीताली वर्मा ने पति पर प्रताड़ना और जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है। भुरकुंडा रिवर साइड की रहने वाली गीताली ने रामगढ़ एसपी से की गई लिखित शिकायत में कहा है कि उनके पति चंद्रमोहन उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं देते हैं और उनके बेटे को उसके अधिकारों से वंचित कर रखा है। गीताली ने कहा- स्थिति यह है कि पति से उन्हें और उनके परिवार को खतरा हो गया है।

क्योंकि गुंडा किस्म के लोग कई बार घर में आकर हंगामा भी कर चुके हैं। भयवश वह अपने बच्चे के साथ गुप्त रूप से रांची में रह रही हैं। इसलिए उन्हें सुरक्षा देने के साथ-साथ चंद्रमोहन पर कार्रवाई भी की जाए। एसपी को दिए पत्र के साथ रामगढ़ सिविल कोर्ट के आदेश की छायाप्रति और फोन पर दोनों के बीच हुए चैट की जेरोक्स कॉपी भी संलग्न की गई है। इस मामले में गीताली ने राज्य के गृह सचिव को भी पत्र लिखा है।

ये भी जनिये———-

*ये भी शिकायत-कभी ससुराल नहीं ले गए, उनकी इच्छा के विरुद्ध उनके बच्चे की मां बनी*

गीताली ने बताया कि पहली पत्नी के गुजर जाने के बाद चंद्रमोहन ने मुझसे 8 दिसंबर 2010 को शादी की। उस समय वे गढ़वा एसडीओ थे। पहली पत्नी से एक बेटा और दो बेटियां हैं। इस कारण वे मुझे कभी ससुराल नहीं ले गए। चंद्रमोहन मुझे मां भी बनने नहीं देना चाहते थे, लेकिन उनकी इच्छा के विरुद्ध 2012 में मैं उनके बच्चे की मां बनी। इसके बाद भी उनका रवैया नहीं बदला।

मुझे पत्नी का और मेरे बच्चे को बेटे का अधिकार नहीं दिया। इसके खिलाफ मैंने वर्ष 2017 में प्रधान जिला जज के समक्ष भरण-पोषण का मुकदमा किया। कोर्ट ने भरण-पोषण के लिए प्रतिमाह 20 हजार रुपए देने का आदेश दिया। इस आदेश के बाद से पति मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

ये भी जनिये——

*धमकाने की बात गलत*
धमकी देने या धमकाने की बात पूरी तरह से गलत है। एक-दो लोग अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। *-चंद्रमोहन प्र. कश्यप, धनबाद नगर आयुक्त*

2,738 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *