धनबाद पुलिस ने महिलाओं को पीटा क्लिक करें ओर जानें।

आईआईटी आईएसएम प्रबंधन और लाह बनी के ग्रामीणों के बीच रास्ता का विवाद आज परवान चढ़ा जबआज प्रबंधन और धनबाद पुलिस ने आंदोलनकारी ग्रामीणों पर लाठियां बरसा दी एक गर्भवती महिला भी चोटिल हुई है सभी लोग धनबाद थाना हाजत के अंदर और बाहर पुलिस अभिरक्षा में कैद है आंदोलनकारी नीरज सिंह ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से रास्ता का यह विवाद चल रहा है लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर प्रबंधन के ACO राम मनोहर सिंह ने आज रास्ता बंद करने का कार्यक्रम जारी रखा।एक और बाउंड्री का निर्माण कराया जा रहा है दूसरी ओर प्रभावित ग्रामीणों को खदेड़ दिया गया लोगों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ रोष है सांसद स्थानीय विधायक और मेयर के खिलाफ आग उगल रहे हैं मौके पर कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे।लाठीचार्ज से भड़के ग्रामीणों ने धनबाद थाना का घेराव किया और धरना पर बैठ गया जिसमें दर्जनों महिलाएं बच्चे और बूढ़े शामिल हैं महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में एकतरफा कार्रवाई की है और महिलाओं और बच्चों को के ऊपर लाठी और डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया और किसी को भी नहीं बख्शा है।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

Dhanbad ka no1 news portal

न्यूज़ के लिए संपर्क करे: 7255805585

1,138 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *