धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष द्वारा लगाया धनबाद के पत्रकारों के लिए हेल्थ चेकअप क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
धनबाद के पत्रकारों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप जी हा में आप को बता दु की धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा के नेतृत्व में ये आयोजन किया गया जिसमें धनबाद के पत्रकार के इलावा उनके परिवार का भी चेकअप हुआ।
जानिए विस्तार से पूरा मामला———
डायग्नोस्टिक तथा रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारों तथा पत्रकारों के परिजनों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन सरायढेला स्थित आविष्कार डायग्नोस्टिक के लैब में लगाया गया। इस दौरान लगभग 80 पत्रकारों ने चेकअप कैम्प में भाग लिया। रोटरी क्लब के विभास सहाय ने कहा कि पत्रकारो की जिंदगी भाग दौड़ की है, वो अपने सेहत का ध्यान नही रख पाते है। इसलिए पत्रकारों की स्वास्थ्य जांच के लिए यह मेडिकल चेकअप कैम्प लगाया गया है। इस कैम्प में ब्लड टेस्ट, हिमोग्लोबिन, शुगर, डीएसएच, यूरिया, ग्लोकोज, कोलेस्ट्रॉल, कैल्सियम के साथ कई जांच के लिए पत्रकारों का ब्लड सैंपल लिया गया। आविष्कार के दिवेन तिवारी ने कहा कि पत्रकार स्वस्थ रहेंगे तो हमे धनबाद की गतिविधि का पता चलता रहेगा। वही धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने कहा कि यह फ्री चेकअप कैम्प न केवल पत्रकारों के लिए है, यह उनके परिजनों के लिए भी है। पत्रकारों के स्वास्थ जांच को लेकर यह कैम्प लगाया गया है। वही रोटरी क्लब के सचिव मनीष कुमार तयाल, आविष्कार डायग्नोस्टिक के दिवेन तिवारी,एडीजी शैलेंद्र नरूला, सुशांत कुमार सुनील गोयल, डॉ नीतू सहाय, के साथ प्रेस क्लब के पदाधिकारी तथा प्रेस क्लब के मेम्बर मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
764 total views, 1 views today