धनबाद बरारी के रहने वाले कोनेंन हुसैन का गुजरात मे हत्या क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
झरिया: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी के रहने वाले ज़हरुदीन मंसूरी का 28 वर्षीय अविवाहित पुत्र कोनेंन हुसैन का गुजरात के भुज में हुई हत्या की खबर सुन कर परिवार सहित बरारी में मातम छाया है । गुजरात पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर कर गुरुवार को भेजने की बात कही है । सम्भवतः शुक्रवार को मिट्टी मंजिल होगा ।
मृतक के पिता का कहना है की कोनेंन दस वर्ष पूर्व अपना रोजगार करने गुजरात के भुज गया था ,वह मजदूरी का काम करता था। मंगलवार की देर रात भुज पुलिस ने मोबाइल पर सूचना दिया की आपके पुत्र का गला रेत कर,पेट में चाकू मार कर हत्या कर दिया गया है। पिता ने भुज जाने में असमर्थता जताई तो पुलिस ने कहा की पोस्मार्टम करा कर धनबाद, बरारी भेज दिया जायेगा। मृतक की मां डेढ़ साल पहले मर चुकी है । वह पांच बहन एवम पांच भाई हैं, वह संझला अविवाहित भाई हैं।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,387 total views, 1 views today