धनबाद बोकारो मुख्य मार्ग के समीप जमीन धसने की वजह से NH-32 किया गया बन्द।

झारखंड की कोयला खदानों में लगी आग से क्षेत्र के लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग के पास जमीन धंसने के बाद एनएच-32 को बंद कर दिया गया. जमीन धंसने और उसमें से लगातार धुआं निकलने से लोगों में दहशत है.
कोई और अनहोनी न हो जाये और प्रशासन पर दबाव बढ़ाने और मामले की ओर ध्यान आकृष्ट करने के उद्देश्य से ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. साथ ही जमशेदपुर और धनबाद के गोविंदपुर को जोड़नेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग 32 को पर आवागमन को भी ठप कर दिया.
बताया जाता है कि गोधर कुर्मीडीह एनएच 32 के समीप तेज आवाज हुई और एक गोफ बन गया. ग्रामीणों ने एनएच-32 को बंद कर दिया. एसडीओ, डीएसपी, कुसुंडा के जीएम समेत पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.


एसडीएम और डीएसपी ने पूरे इलाके का दौरा किया. गोफ बनने से किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों में बीसीसीएल के खिलाफ गुस्सा देखा गया. लोगों के गुस्से का आलम यह था कि प्रशासन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे गोधर के जीएम को वहां से लौट जाना पड़ा.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि झारखंड की कोयला खदानों में आग की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं. गोफ बनने की खबर तो लगभग हर दिन आती है. कुछ दिनों के अंतराल पर लोगों की मौत की भी सूचनाएं आती रहती हैं. यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.


धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग को पहले ही बंद किया जा चुका है. अब जबकि एनएच-32 के पास जमीन धंसने की घटना हुई है, इस मार्ग को भी बंद करना पड़ सकता है. ऐसे में धनबाद-बोकारो ही नहीं, सड़क मार्ग से धनबाद से जमशेदपुर जानेवालों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
ज्ञात हो कि जमशेदपुर और गोविंदपुर के बीच इस मार्ग पर धनबाद, कुसुंडा, चास, पुरुलिया, कांटाडीह, बलरामपुर और चांडिल जैसे महत्वपूर्ण जगह हैं. एनएच32 के बंद होने से इन जगहों से आवागमन करनेवालों की मुश्किलें बढ़ जायेंगी.

रिपोर्टर सरताज खान

★छायाकार संतोष कुमार यादव

1,061 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *