धनबाद मंडल कारा जेल से मिली फोन पर जान से मारने की धमकी।

धनबाद:(वासेपुर) सोने आलम पिता अब्दुल गफ्फार वासेपुर धनबाद का रहने वाला। दिनांक 25-04-2018 को रात्रि में सोनू खान के नंबर पर फोन आया और उसे केस उठाने की धमकी देने लगा उसने पूछा कि तुम कौन बोल रहे हो तो उसने अपना परिचय वासेपुर का डॉन फहीम खान का साला टुन्न खान का बेटा अमन खान बताया। और उसे कहने लगा कि मेरे साथी जेल से जमानत पर बाहर है और हम को जेल में किसी चीज का दिक्कत नहीं है तुम सीधे सीधे मेरा बात मान जाओ नहीं तो तुम को भी रोड पर गोली मरवा देंगे। सोनू खान भयभीत होकर फोन काट दिया। उसके बाद भी बार-बार फोन करता रहा अमन खान सोनू खान के फोन ना उठाने पर अमन खान ने गंदे गंदे SMS करता रहा। दिनांक 29-8-2017 रात्रि में अरमोड मटकुरिया रोड पर अपने साथी जीशान खान,अल्ताफ खान,राज खान ओर राजू खान के साथ मिलकर सोनू खान के छोटे भाई बिकी को गोली मरवाकर हत्या कर दिया। इसी आरोपी मैं अमन खान धनबाद मंडल कारा मैं बंद है। अमन खान के साथी जीशान खान और अल्ताफ खान जमानत पर बाहर है। यह दोनों भी सोनू खान को पहले भी मारने की धमकी दे चुके हैं। सोनू खान को डर है कि यह लोग केस नहीं उठाने पर उसकी हत्या करवा सकता है। यह लोग काफी दबंग घराने से हैं और जेल से फोन करना भी इस के दबंगई का परिचय है इससे पूर्व भी सोनू खान को कई बार धमकी मिल चुका है।

नेशनल टुडे लाइव

Nationaltodaylive.com

Dhanbad ka no1 news portal

1,951 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *