धनबाद मजार व मस्जिद के विवादित मामले को लेकर दोनों पक्षों में हुई वार्ता।

बिग ब्रेकिंग न्यूज
धनबाद मजार शरीफ और मस्जिद को लेकर दोनों पक्षों में हुई वार्ता।


धनबाद,नेशनल टुडे लाइव।बीते दिनों स्टेशन रोड में मजार शरीफ और मस्जिद के फण्ड को लेकर विवाद हुआ था।जिसमें निसार खान ने यह आवाज उठाई कि मजार और मस्जिद में जो पैसा आता हैं।वह मजार और मस्जिद के तामीर के लिए हैं।न कि इसके लिए जो खादिम होते है।आस पास के आवाम ने भी निसार के बातों का समर्थन किया।इसके बाद निसार खान पर इमाम ने कई आरोप लगाए थे।जो आज बिल्कुल झूठ साबित हुआ और इमाम ने यह माना कि उनसे गलती हुई हैं।मजार में आकर गाली गलोज और मार पीट करने की बात को इमाम ने सिरे से खारिज कर दिया।इसके बाद निसार के नेतृत्व में आवाम ने अपनी बात रखी कि दोनों पक्षों में एक बैठक होनी चाहिए और समिति में कई परिवर्तन की भी जरूरत हैं।अपनी कुछ माँगों में से उन्होंने कहा कि इमाम और खादिम बदला जायें और सप्ताह बैठक कर लोगों को जानकारी दी जानी चाहिए कि कितना पैसा हुआ हैं?जिसमें से सभी पैसों का उपयोग सिर्फ और सिर्फ मजार व मस्जिद के तामीर में खर्च करना हैं।आगामी दोनों पक्षों की बैठक में समिति के अध्यक्ष व अन्य शामिल होंगे।साथ ही निसार खान,हाजी हाफिज साहब,हाजी चाँद साहब,मो. शामो, मो. तस्लीम खान व अन्य सहयोगी शामिल होंगे।बैठक में वार्ता के बाद ही फिर से सुचारू कार्य की शुरुआत होगी।वर्तमान में आपसी सारा विवाद समाप्त हो चुका हैं।बस आपस मे बैठकर ही समस्या का निदान किया जायेगा।

1,540 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *