धनबाद मजार शरीफ और मस्जिद के फण्ड को लेकर हुआ विवाद।
बिग ब्रेकिंग न्यूज
धनबाद मजार शरीफ और मस्जिद के फण्ड केो लेकर हुआ विवाद।
क्या है, मामला
धनबाद स्टेशन रोड में मजार शरीफ में जुमे का नमाज के फण्ड को लेकर हुआ विवाद, मामला ये है की मजार और मस्जिद में जो पैसा आता वो मजार और मस्जिद के तामीर के लिए, इसके लिए नही जो खादिम होते है, वो पैसा अपने जेब मे डाले खादिम होने का मतलब साफ सूत्रा होना चाहिए ऐसा कहना है मजार के आवाम का है, अवाम का पैसा मस्जिद और मजार के कामो के लिए,
जो लोग वो पैसा अपना समझते है, वो गलत है, वो पैसा का पूरा हिसाब हो कहाँ खर्च हुआ किस काम के लिए कितना पैसा पास में है, आवाम का कहना है,
कमेटी से फैसले से नाराज़ है??? मस्जिद ओर मजार के आवाम
मस्जिद कमेटी के पूर्व खादिम निशार खान ने मीडिया को बताया, खादिम वो इन्शान बने जो साफ सूत्रा हो बखूबी से अपना काम करे, वैसा ही आदमी खादिम बने, जो बढ़ चढ़ कर खिदमत करें,
निशार खान की बात को सब समथर्न कर रहे है, वहाँ पे मौजूद अवाम का कहना भी ये ही ऐसा इन्शान खादिम बने जो हाजी हो नमाजी हो,
वर्तमान कमेटी के लोग निशार खान पर धनबाद थाना में लिखित आवेदन देकर उन पर इल्जाम ला गया है, वो मजार में आकर गाली गलोज ओर मार पीट किये,
निशार खान का ये कहना सच बोलना या गलत होने पर आवाज उठाना जुल्म है, तो आप ही लोग इंशाफ करे।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
2,708 total views, 1 views today