धनबाद में खो-खो के मुकाबले ये टीम जीती क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
खबर खेल जगत से
धनबाद:अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष में जिला ओलंपिक संघ द्वारा जारी साप्ताहिक कार्यक्रम ओलंपिक दिवस समारोह के दौरान खो-खो की एक दिवसीय प्रतियोगिता आज मटकुरिया रेलवे कॉलोनी, नया बाजार स्थित राजेंद्र मैदान मैं संपन्न हुई. प्रतियोगिता के दौरान फाइनल स्पर्धा में मूनीडीह की टीम ने 3 अंकों से महोदा की टीम को हराते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया.
विजेता टीम के खिलाड़ियों में राहुल बावरी, कुलदीप कुमार महतो, कन्हैया कुमार गौतम, राहुल कुमार महतो, दीपक कुमार, रंजीत, ध्रुव, अंकित बावरी, विश्वनाथ, कृष्णा सिंह तथा प्रिंस शामिल थे. जबकि उपविजेता टीम के खिलाड़ियों में संदीप कुमार, अनीश कुमार, शुभम, बंटी, विवेक कुमार, फरदीन, अभिषेक कुमार, गौरव, आकाश तथा प्रेमजीत शामिल थे.
प्रतियोगिता का उद्घाटन धनबाद जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एस.एम. हाशमी द्वारा किया गया जबकि मौके पर संघ के चेयरमैन बी.सी. ठाकुर, वरीय उपाध्यक्ष जुबेर आलम, महासचिव रंजीत केसरी के अलावा सूरज प्रकाश लाल, वसीम हाशमी आदि उपस्थित थे.
जिला खो-खो संघ के संयोजक तारक नाथ दास के देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता का तकनीकी संचालन झारखंड राज्य खो-खो संघ के निर्णायक शंभू महतो द्वारा किया गया।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
774 total views, 1 views today