धनबाद में थमने का नाम नही ले रहा सड़क हादसा एक कि गई जान दूसरा गंभीर रूप से घयाल क्लिक करें और जाने पूरी खबर।

NTL NEWS

रिपोर्ट:सरताज
धनबाद की सड़कों पर ग्रहण लग गया है, बीते 2 महीनों से धनबाद में कई जाने गई, में आप को बता दु की आये दिन धनबाद में रोड हादसा में कितनो की जान चली जा रही है। लेकिन इस मामले में जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नही उठा पा रही है। आखिर क्यों क्या वजह है,

जानिए ये सच्चाई अगर जिला प्रशासन अपना काम बखूबी से निभाएगी तो ये हादसा कम होगा।क्यों की कुछ पैसों के खातिर कुछ पुलिस जवान अपना ईमान बेचदेते है। जिसके कारण बे पनाह हो कर लोग गाड़ी या बाइक चलाते है। उनको पुलिस का डर ही नही है, वो जानते है कुछ भी होगा कुछ पैसा देगें मामला रफा दफा हो जाएगा। ये ही कारण है जो धनबाद में ट्रैफिक रूल्स कोई अपनाता नही क्यों की पुलिस पैसा लेगा छोड़ देगा डरना किस बात का है। अगर पुलिस अपना काम बखूबी से करती तो लोगों में डर पैदा होता है। अभी ताजा मामला है झरिया का है जहाँ रोड़ हादसे में एक की जान गई दूसरा जख्मी हालात में भर्ती है।
सुदामडीह थाना क्षेत्र के झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग  परधाबाद मोड़ के समीप गुरूवार को भीषण सडक दुर्घटना में एक मोटर साईकिल सवार की मौत घटना स्थल पर हो गई ,जबकि दूसरा साथी को घायल अवस्था मे धनबाद पी एम सी एच भेज गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।घटना के बारे में बताया जाता है कि धाबाद निवासी सोनू कुमार एवं विवेक कुमार दोनो अपनी अपनी बाईक से धाबाद मोड़ से निकले और मुख्य सड़क पर जैसे ही पहुचे कि दूसरे ओर से आ रही  मारूती ओमनी वैन संख्या JH09Q 6971 से जा टकरा गए जिसमे सोनू कुमार का सर जा फटा और वह वही गिरा ,थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई ।जबकि सोनू का साथी विवेक कुमार का पेट फट कर बाहर निकल आया ।जिसे घायल विवेक को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चासनाला में  प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया ।जहा विवेक को धनबाद पी एम सी एच में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।

धनबाद का NO 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव।

1,481 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *