धनबाद में दिखा विपक्ष का दम क्लिक करें और जाने।

धनबाद : देश में नोटबंदी के एक साल पुरे होने पर विपक्ष ने आज काला दिवस मनाया. कांग्रेस के राष्ट्रिय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित आक्रोश मार्च में सभी विपक्षी पार्टीयों के हजारों कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध जताया बाद में आक्रोश मार्च रणधीर वर्मा चौक पर एक सभा में तब्दील हो गयी.
उससे पूर्व तमाम पार्टियों के एक साथ हजारों कार्यकर्ताओ के सड़क पर उतरने के कारण एन एच 32 पूरी तरह जाम हो गया और सड़क यातायात कई घंटो तक ठप रहा. पुलिस सड़क जाम हटवाने में नाकाम रही. सड़क पर कांग्रेस के अलावा झामुमो राजद जदयू शरद गुट सीपीएम सीपीआई जेवीएम के कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की.
कांग्रसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शवयात्रा निकाली तो जेवीएम ने केंद्र सरकार का पुतला फुका. वहीँ झामुमो और लेफ्ट के कार्यकर्ताओं ने मुँह और बांह में काला पट्टी बांधकर विरोध जताया.
डॉ अजय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खिंचाई करते हुए कहा की केंद्र सरकार के मुखिया टीवी पर हीरो हैं और धरातल पर जीरो हैं. नमो अब मोना बन गएँ हैं नोटबंदी के दरम्यान सैकड़ों लोगों की लाइन में खड़े होने के कारण जान गयी.
चार लाख करोड़ रुपये काले धन को सफ़ेद किया और मोदी जैसा भ्र्ष्ट नेता देश में आजतक कोई नहीं हुआ. वहीँ पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे और अभिषेक सिंह ने भी सरकार पर कटाक्ष किया।
रात में काँग्रेस पार्टी द्वारा कैंडल मार्च भी निकाला गया। काफी संख्या में कांग्रेसी रणधीर वर्मा चौक पर पहुँचे, वहाँ से निकल कर सिटी सेंटर तक।

धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।

653 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *