धनबाद में लगातार तीसरे दिन भी चला चेकिंग अभियान, सैकड़ों गाड़ियाँ पकड़ी गई।
धनबाद में लगातार 3 दिन चला चैकिंग अभियान।
दुर्गा पूजा और मोहर्रम को लेकर धनबाद में लगातार चैकिंग अभियान लगाया जा रहा है।आज शहर के हर चौक पर चैकिंग अभियान लगाया गया। जिसमे सैकड़ों मोटर साईकिल को पकड़ा गया।
ट्रैफिक चैकिंग अभियान में ट्रैफिक डीएसपी सर्जेंट ओम प्रकाश दास भी मौजूद थे।
ट्रैफिक डीएसपी ने मीडिया को बताया अभी लगातार चैकिंग चलेगा। चैकिंग लगाने से लोगों को दर्द बैठता है।चैकिंग लगा हेलमेट पहन कर बाइक चालाना है। उससे ये लाभ मिलता हैं कि लोग सुरक्षित होकर घर से निकले है।
बाइक चलाते वक्त जो मोबाइल पर बात करते हुए पकड़े गये।उसका लायसेंस रद्द कर दिया जायेगा।
बहुत जगह पर आज नो पार्किंग जोन में लगी कार को किरान द्वारा लाकर थाने में हेंड ओवर किया गया।
कागज पूरा नही होने पर उसे फैन काट कर छोड़ दिया गया।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
988 total views, 1 views today