धनबाद में सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा कट्टा के साथ नेता की तस्वीर और प्रशासन खामोश क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS
Dhanbad: सोसल मीडिया पर वायरल होती ये तस्वीर जो मुंह चिढा रहा प्रशासन का । जनता मजदूर संघ के नेता कच्छी बलिहारी निवासी संतोष सिंह इस फोटो में अपने मित्रों के साथ बर्थ डे मना रहें और केक के साथ दो देसी कट्टा कुछ गोलियां और तलवार रखे है । कट्टा और गोलियों के साथ केक की तस्वीर संतोष सिंह नें फेसबुक पर डाला था पर दूसरे दिन उसे हटा दिया पर आज भी ये सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा । पर धनबाद पुलिस संञान तक नहीं ले रहीं । आचार संहिता लागू के बाद प्रशासन नें दावा किया था कि इस चुनाव सोसल मीडिया पर विशेष निगरानी रख़ी जायेगी पर ये सिर्फ जुमला साबित हो रहा ।
ये भी बता दें अभी कुछ ही दिनों पहले झरिया के होर्लाडीह में दो अवैध गन फैक्ट्री का उद्भेदन पुलिस ने किया था और अब हथियार के साथ फोटो सामने आना कई सवालों को जन्म देता है ।
नेशनल टुडे लाइव
Www.nationaltodaylive.com
2,771 total views, 1 views today