धनबाद में हुई हत्यायें आपसी रंजिश का नतीजा हैं,विधि व्यवस्था दोषी नहीं-आईजी
धनबाद में विधि व्यवस्था की समीक्षा करने पहुंचे आइजी मुरारी लाल मीणा ने कहा कि धनबाद में हाल के दिनों में जितनी भी हत्याएं हुई हैं, सभी आपसी रंजिश का नतीजा हैं। इसे खराब विधि व्यवस्था से जोड़ना सही नहीं है। गैंगवार में हत्याएं नहीं हो रही है। इससे पहले आइजी ने धनबाद थाना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना के कर्मियों को अव्यवस्था के लिए फटकार लगाई। आइजी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि धनबाद के अपराध की समीक्षा की गई। अपराधियों पर अंकुश लगाने पर चर्चा हुई। पेट्रोलिंग में सुधार की जरूरत है। अपराधियों को पकड़ने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा। आइजी के साथ एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी पीयूष पांडेय, डीएसपी लॉ एंड आर्डर नवल शर्मा, इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे आदि उपस्थित थे।
593 total views, 1 views today