धनबाद में BJP सरकार में BJP महिला कार्यकर्ता का ही सेफ नही—- मयूर शेखर झा
NTL NEWS
con: 7909029958
जी हाँ ये बात आज काँग्रेस के युवा नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।
जानिए विस्तार से——
धनबाद:भाजपा नेत्री कमला देवी द्वारा भाजपा विधायक ढुलू महतो पर यौन शोषण के आरोप मामले मे मयूर शेखर झा, चेयरमैन (झारखंड प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया )ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि
भाजपा के राज मे आए दिन महिलाओ पर अत्याचार, यौन शोषण की घटनाये हो रही है और ऐसी घटनाओ मे ज्यादातर भाजपा के लोगो का नाम सामने आ रहा है ओर भाजपा अपने लोगो को बचाने का काम कर रही है ताजा मामला धनबाद के बाघमारा विधायक ढुलू महतो पर भाजपा के ही एक नेत्री ने यौन शोषण की कोशिश करने का लगाया है जो आज के अखबारो मे प्रमुखता से छापा है ऐसी घटना की जितनी भी निन्दा की जाए कम है
वही कुछ दिन पुर्व धनबाद के सरायढेला थाना के जमादार ममता कुमारी के साथ भी भाजपा नेता पुत्र के द्वारा बदसलूकी जान से मारने की धमकी देने की घटना हुई थी जिसमे भाजपा नेता पुत्र एव भतीजे को जेल जाना पड़ा था और इस मामले मे कार्यवाही के विरोध मे कई भाजपाईयो ने इस्तीफा भी दे दिया है जिससे यह दर्शाता है कि भाजपा केवल महिला सशक्तीकरण का दिखावा करती है
महिलाओ के सम्मान के प्रति सरकार की जिम्मेवारी बनती है मगर अपने लोगो को फंसता देख भाजपा सरकार भी आँखे बंद कर लेती है
अब देखना यह है कि भाजपा के दबंग विधायक ढुलू महतो पर क्या कानूनी कार्रवाई होती है
इसी तरह यूपी के उन्नाव की भी घटना सामने आई थी जिसमे भाजपा विधायक की संलिप्तता थी
हम मांग करते है की प्रशासन बिना किसी दबाव मे जिम्मेवारी पुर्वक अपना काम करे ओर पीडिता को न्याय दिलाए
काग्रेस पार्टी हमेशा महिलाओ के सम्मान मे कांग्रेस पार्टी मैदान मे है ओर इस तरह की घटना का एक बार फिर से कड़े शब्दो मे निन्दा करती है।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 न्यूज पोर्टल।
1,108 total views, 1 views today