धनबाद मेयर का तीन महीनों से बकाया था पैसा, नहीं देने पर कंपनी ने टायर खोला।
तीन महीने का बकाया नहीं देने पर कंपनी ने धनबाद मेयर के गाड़ी का चक्का खोला।
धनबाद नगर निगम कार्यालय में खड़ी मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल की गाडी का चक्का आज खोल लिया गया।निगम कार्यालय में मेयर की गाडी चक्को पर नहीं बल्कि ईंट और पत्थरों पर खड़ी थी। इस घटना की वजह भी काफी चौकाने वाली हैं।
मेयर कहते हैं कि टायर कंपनी वालों का तीन महीने से पैसा बकाया है। इसलिए टायर खोल लिया गया है।निगम के पदाधिकारी की माने तो नए टायर की स्वीकृति नहीं मिली थी इसलिए इसे खोला गया है।
वही नगर आयुक्त मनोज कुमार पुरे मामले की जाँच कराने की बात कह रहे हैं। मामला क्या है?यह नहीं मालुम हुआ। लेकिन इतना जरूर है कि नगर आयुक्त और मेयर में खटपट तो जरूर है। क्योंकि मेयर कहते हैं कि मुझे निगम में चल रहे कार्यों का कोई हिसाब नहीं दिया जाता है।बात जो भी हो।लेकिन,ऐसे घटना आश्चर्य करने की बात हैं।जब मेयर के साथ ऐसी घटना घटित हो रही हैं।तो फिर आम आदमी के साथ होना ही हैं।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
2,571 total views, 1 views today
Gud news