धनबाद मैं गोली चलाना हुवा खिलौने के बराबर क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS.
CRIME:NEWS
धनबाद में क्राइम रुकने का नाम नही ले रहा है।
जी हाँ में आप को बता दु की अभी ताजा मामला धनबाद के जोरापोकर थाना का है। जहाँ एक होटल व्यवसाई पर गोली चला और गंभीर रूप से घायल हो गए।
धनबाद में है 3 एसपी———–
क्राइम रोकने में असफल
आप को बता दु की ये घटना से पूरे इलाके सनसनी फैल गई।
पूरा मामला विस्तार से————
धनबाद मे एक बार जमीनी विवाद को लेकर हुए गोलीबारी मे होटल व्यवसाई गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे इलाज कें लिए धनबाद कें PMCH मे भर्ती कराया गया हैं।
घटना धनबाद कें जोरापोखर थाना क्षेंत्र कीं हैं । देर रात होटल व्यवसाई जोरापोखर थाना क्षेंत्र कें कोपरेटिंभ कालोनी अपने दोस्त से पैसे का तगादा घर लौट रहा था तभी अजहर नामक युवक ने उसे गोली चला दी ,
घायल युवक कें अनुसार उसका जामडोबा बाजार मे होटल का एक दुकान है जो आरोपी युवक का हैं पिछले कई वर्षो से दुकान खाली कराने को लेकर अजहर और होटल संचालक कें बीच विवाद चल रहा था इस मामले को लेकर स्थानीय जोरापोखर थाने मे कई मामले भी दर्ज हैं ।
साथ ही घायल युवक ने बताया कीं होटल कें पीछे कीं जमीन आरोपी द्वारा कई वर्ष पूर्व बेच दी गईं थी अब उस जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा हैं । फिलहाल इस मामले मे अब तक पुलिस कें द्वारा कोई मामला नही दर्ज किया गया हैं ।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज पोर्टल।
1,871 total views, 16 views today