धनबाद मैं नए एसएसपी ने संभाला पदभार क्लिक करें और जाने।
धनबाद।
NTL NEWS
con: 7909029958
नए एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार को पदभार धनबाद में नए एसएसपी के पद को ग्रहण किया। पत्रकारों से रूबरू हुए नए एसएसपी ने कहा कि पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने का प्रयास रहेगा। पुलिस के जो बेसिक कार्य है। विधि व्यवस्था का संधारण , अपराध की रोकथाम , ससमय कांडो का उद्भेदन हो सके। इसपर विशेष फोकस रहेगी। उन्होंने कहा आर्थिक अपराध हो चाहे सायबर या कोयले से जुड़े अपराध सभी अपराध की रोकथाम की जिम्मेवारी पुलिस पर होती है। उन अपराधों की रोकथाम करना प्राथमिकता होगी। कई मामलो में सफेदपोश नेताओ के शामिल रहने पर पुलिस पशोपश में आ जाती है। ऐसे मामलो के निपटारे पर उनका यही जवाब था कि परिस्थिति अनुसार कार्य होगा। इसपर अभी से कुछ कहना उचित नहीं होगा। निवर्तमान एसएसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि ढाई साल के कार्यकाल में उन्हें अपने सहकर्मियों और धनबाद की जनता का पूरा पूरा सहयोग मिला। अपने कार्यकाल में तीन तीन बार दुर्गापूजा , छठ जैसे बड़े पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में व्यतीत करने में सफलता मिली। कार्यकाल के दौरान जिले में कई आपराधिक घटनाएं भी हुई। सभी के सहयोग से उन कांडों का त्वरित उद्भेदन करने में भी सफलता मिली। कई मामलो में चार्जसीट दाखिल कर अपराधियो को सजा दिलाने में भी सफलता मिली। आज एक अच्छे माहौल में धनबाद से विदा ले रहा हु। उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास भी है कि इसी तरह का सहयोग यहाँ की जनता और प्रेस मिडिया के लोगो से नए एसएसपी को भी मिलता रहेगा।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,246 total views, 1 views today