धनबाद व्यवसायी हुए धोखाधड़ी के शिकार,थाना में एफआईआर दर्ज करने से किया इनकार
धनबाद।बैंक मोड़ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने का आरोप लगाया गया हैं।व्यवसायी मनव्वर अख्तर का आरोप हैं कि उन्हें बार-बार थाना बुलाया गया और अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक लाभ की माँग की गई।जब माँग पूरी नहीं की गई।तो,एफआईआर दर्ज करने से इनकार किया गया।
मामला यह हैं कि मनव्वर के दोस्त याकूब काजी ने उससे मुसीबत में होने की बात कह कर एक लाख पचास हज़ार रुपये ले लिए।लेकिन,जब समय सीमा समाप्त हो गयी और मनव्वर द्वारा पैसे की माँग की गई।तो,याकूब पैसा नहीं देने की बात करने लगा।
इसी शिकायत को लेकर मनव्वर बैंक मोड़ थाना गए।पर,जब थाने में भी सुनवाई नहीं हुई तो इसकी शिकायत को लेकर मनव्वर पुलिस उपाधिक्षक नवल शर्मा से मिलकर उचित कार्रवाई की माँग की गई।नवल शर्मा के आदेश पर मनव्वर पुनः बैंक मोड़ थाना गए।पर,आदेश का उल्लंघन करते हुए एफआईआर दर्ज करने से इनकार किया गया।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
2,429 total views, 2 views today