धनबाद व्यापार मेला कल से जिला परिषद मैदान में,विधायक करेंगे शुभारम्भ।
धनबाद।सनशाइन इवेंट एंड मैनेजमेंट द्वारा दुर्गापूजा के अवसर पर धनबाद व्यापार मेले का आयोजन 8 सितंबर से 17 सितंबर तक जिला परिषद मैदान में किया जा रहा हैं।यह मेला सनशाइन इवेंट एंड मैनेजमेंट द्वारा पहली बार धनबाद में आयोजित की जा रही हैं।इस मेले में लगभग 80 स्टॉल्स अर्थात दुकानें लगाई जाएगी।इस अवसर पर संस्था के निदेशक संजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि धनबाद वासियों को सस्ते एवं आकर्षक खादी के कपड़े,साड़ी राजस्थानी सूट,राजस्थानी जूती,भागलपुरी सिल्क साड़ी,बनारसी साड़ी,मद्रासी साड़ी,सलवार सूट,बंगाल की साड़ी व अन्य सामग्री मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी।
इसके अलावे धनबाद वासियों को बिना पानी का कूलर,उषा सिलाई मशीन,गैस चूल्हा,घरेलू आटा चक्की,मुरादाबाद का पीतल का सामान,सराहनपुर का फर्नीचर भी आकर्षण का केंद्र होगी।8 सितंबर की शाम साढ़े चार बजे मेले का उद्घाटन धनबाद विधायक राज सिन्हा,भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह,डॉ ईशानी राय द्वारा किया जाएगा।प्रेस वार्ता में संजय श्रीवास्तव,धर्मजीत चौधरी,अजित सिन्हा,मनीष कुमार,मिल्टन पिंटू पालेषार्थी,बैधनाथ महतो,जयंत दत्ता व अन्य मौजूद थे।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
1,689 total views, 1 views today