धनबाद सिटी सेन्टर में मल्टी स्टोर नफीस इंडिया का शुभारंभ किया गया।

धनबाद।सिटी सेन्टर धनबाद में नफीस इंडिया एक मल्टी स्टोर का शुभारंभ किया गया।इस मल्टी स्टोर के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के तौर पर मुफ़्ती सहाबुद्दीन मौजूद थे।जो झारखण्ड स्तर के बहुत ही प्रतिष्ठित सज्जन हैं।इसके अलावे इस मल्टी स्टोर के उद्घाटन में पूर्व रणजी खिलाड़ी व वर्तमान रणजी चयनकर्ता आमिर हाशमी भी मौजूद थे।

मल्टी स्टोर के ओनर एसए रहमान पूर्व सचिव धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि यह मल्टी स्टोर बहुत ही बढ़िया हैं।यहाँ बैग,ट्रॉफी,टॉयज,स्टेशनरी,वॉचेस,लेडीज आइटम्स व अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध हैं।इस शुभारंभ कार्यक्रम में धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन से भी कई गणमान्य लोग मौजूद थे।डीसीए से प्रेसिडेंट मनोज कुमार,सचिव विनय सिंह,सीनियर वाईस प्रेसिडेंट उत्तम विश्वास व अन्य मौजूद थे।इसके अतिरिक्त अनम खान,शाहबाज़ खान व अन्य भी मौजूद थे।

रिपोर्टर:-सरताज खान

★छायाकार:-संतोष कुमार यादव

1,619 total views, 2 views today

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *