धनबाद स्टेशन की कुछ दूरी पर हुआ ये हादसा गई एक युवक की जान क्लिक करें जानें पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद:पांडरपाला में अज्ञात व्यक्ती का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी।#धनबाद_जंक्शन से महज कुछ ही दूरी पर पांडरपाला पम्पू तालाब के समीप रेल पटरी पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ख़बर सुन आस पास के लोग शव को देखने के लिए पहुंच गए।लेकिन अभी तक (खबर लिखने तक) युवक की पहचान नहीं हो पाई है। शव पोल संख्या 271/34 और 271/36 के बिच पाई गई है।वहीं आरपीएफ सुचना पाकर मौके पर पहुंच गई,और जीआरपी पुलिस का इंतजार कर रही है। शव को रेल पटरी से हटाने के लिए।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
664 total views, 1 views today