धनबाद स्टेशन में बहुत जल्द लगेगा ये चीज क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. Con:7909029958. Santosh yadav
धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन पर छह एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) बहुत जल्द लगाए जाएंगे।इसका शिलान्यास गुरुवार को सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने किया। मौके पर मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, DRM ए के मिश्रा समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहें। रेलवे ने स्टेशन के मुख्य गेट के पास पहली सीढ़ी पर दो एस्केलेटर लगाने की योजना बनाई है। इसके अलावा यात्री पुल पर प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 तक जाने वाली सीढ़ी पर दो स्वचालित सीढ़ियां लगाई जाएंगी। साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर 6-7 को जोड़ने वाली सीढ़ी भी स्वचालित हो जाएगी। चुनाव से पहले रेलवे ने धनबाद को छह एस्केलेटर के रूप में बड़ा उपहार दिया है। इसे लगाने में करीब 5.83 लाख रुपए की लागत आने का अनुमान है। रेलवे स्टेशन पर दो लिफ्ट लगाने की भी घोषणा हुई है।मौके पर सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि ये पीएम मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल की ओर से धनबाद वासियों को तोहफा है। दिव्यांग, बुजुर्ग और बीमार यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में सहूलियत होगी।इसके अलावा स्टेशन भी वर्ल्ड क्लास फेसिलिटी से युक्त होगा ।आपको बता दें कि दो स्वचलित सीढ़ी पहले से हीं कार्यरत है।
नेशनल टुडे लाइव No 1 न्यूज पोर्टल।
676 total views, 1 views today