धनबाद DRM ने किया रेलवे स्टेशन का दौरा दिया आदेश क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
रिपोर्ट:सरताज
धनबाद : रेलवे स्टेशन में आज डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने औचक निरक्षण कर साफ- सफाई का जायजा लिया। इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन परिसर के कई जगहों का निरीक्षण किया।वहीं डीआरएम ने साफ सफाई से संतुष्ट दिखे।साथ ही डीआरएम ने कहा की स्टेशन में साफ सफाई की वयवस्था ठीक है, लेकिन स्टेशन के बहार पार्किंग के पास ढंग से साफ – सफाई कराने के निर्देश दिए।इस मुद्दे पर उन्होंने जिला प्रशासन से बात करने को कही।
साथ मे रेलवे के कई बड़े अधिकारी भी थे। RPF इंस्फेक्टर भी मौजूद थे।
धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,329 total views, 1 views today