धनबाद PMCH की ये सच्चाई आम जनता भी जाने क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS धनबाद:1971 में स्थापित हुई धनबाद पीएमसीएच में अब तक हजारों करोड़ रुपए लगाए जा चुके हैं पर आज भी जिंदगी न देकर मौत ही बांट रही हैं । हर साल करोड़ रुपए पीएमसीएच के लिए आंवंटित होते हैं पर इसकी खस्ता हालात यहाँ के व्याप्त लूट की समीक्षा के लिए पर्याप्त हैं । सफाई का आलम ये हैं कि दुर्गंध से अच्छे लोग भी मरीज हो जाय । सरकार के नियमों की धज्जियाँ यहाँ खुलेआम उडती हैं । सरकार के जरूरी सौ से ऊपर दवाओं के लिस्ट में से उसका दस प्रतिशत ही यहाँ मिल पाता हैं बाकी दवाओं के लिए स्थानीय दवा दुकान हैं या फिर यहाँ घूमते दलाल । किसी भी ओपरेशन के लिए दवाओं और सामानों का लिस्ट डाक्टर देते हैं उसके ठीक नीचे दो नंबर दिये होते हैं जो उन दलालों के होते हैं जो ये सामान मरीज को उपलब्ध कराते हैं, चोरी और सीनाजोरी का ये आलम आपको शायद ही कहीं देखने को मिले । शायद ही कोई दिन आए जब अखबार यहाँ की लापरवाही का नमूना पेश न करें । क्रष्णा पासी जैसे न जाने कितने लोग यहाँ के डाक्टर द्वारा दी गई मौत से परलोक सिधार गये । परसों हुई क्रष्णा की मौत और उसके बाद इसपर पर्दा डालने के लिए उसके म्रतक शरीर को सात घंटे वेंटीलेटर पर रखने की खबर को हर अखबार नें प्रमुखता से छापी पर भाजपा के गढ माने जाने वाले धनबाद के लोकप्रिय जनप्रतिनिधियों के कान पर जूँ तक नहीं रेंगी ।क्या सांसद या किसी विधायक ने पीएमसीएच प्रबंधन से ये सवाल करने की ज़हमत उठाई ? करें भी क्यों कौन सा वो किसी का सगा था हमारे जनप्रिय नेताओं को तो बस वोट से मतलब हैं पिछली बार के वोट से बढकर इसबार डेढ लाख हो ही जायेगा फिर क्यों कुछ ही दूरी पर बसे पीएमसीएच का जायजा लें । जनप्रतिनिधियों की इसी उदासीनता के कारण प्राइवेट अस्पताल भल फूल रहें, हैरत की बात जालान अस्पताल का उद्घाटन करने हमारे मुख्यमंत्री आते हैं पर अपने ही विभाग द्वारा संचालित पीएमसीएच का हाल कभी नही लिया । जालान में पिछले दिनों एक मरीज को भर्ती कराया गया उसके फी में कुछ कटौती के लिए नेताजी ने राजीव शर्मा से पैरवी की पर उन्होने कोई रियायत नहीं दी आखिर रियायत करें भी क्यों जिसे मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त हो वो किसी नेता की परवाह क्यों करेगा । धनबाद में विपक्ष भी न जाने किस चमत्कार के भरोसे बैठी हैं जो इतने संवेदनशील मुद्दे पर गौण हैं ।

धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

1,725 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *