धनबाद SDM के निर्देश पर यातायात पुलिस ने धनबाद कोर्ट पर खड़े दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों को जब्त कर जुर्माना वसूला क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद:अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री राजेश कुमार ने विशेष अभियान चलाकर सदर कोर्ट रोड पर खड़े दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों को जब्त कर उनसे एम.वी. एक्ट के तहत जुर्माना वसूला।
इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) ने बताया कि सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सदर कोर्ट और समाहरणालय आने वाले लोगों के लिए कोहिनूर मैदान में पार्किंग की व्यवस्था पूर्व से की गई है। उन्होंने बताया कि सड़क पर जाम की समस्या होने से राहगीरों के साथ-साथ एंबुलेंस को भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। गंभीर मरीजों को लेकर चलने वाली एंबुलेंस कई बार जाम में फंस जाती है।
उन्होंने कहा कि कोर्ट रोड पर सड़क किनारे वाहन लगाना प्रतिबंधित है। यहां पर किए गए वाहनों को जब्त कर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। लोगों को अपने वाहन को कोहिनूर मैदान में पार्क करना होगा। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
39,977 total views, 1 views today