धनबाद SDM ने वकीलों से किया बदसलूकी क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद:15 अगस्त से 1 दिन पहले धनबाद SDM ने वकीलों से किया बदसलूकी जी हा में आप को बता दु की धनबाद SDM दबंग तेबर में नजर आए वकीलों को नही छोड़ा,
जनिये पूरा मामला————
बुधवार को धनबाद एसडीएम कार्यालय के कैम्पस में एसडीएम राज महेश्वरम ने कथित रूप से वकीलों के साथ अमर्यादित व्यवहार किया एवं उनके टेबल कुर्सियों को लात मारी ।जिससे नाराज होकर वकीलों ने बार अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी के नेतृत्व में डीसी अमित कुमार से मिलें और आपत्ति दर्ज कराई।
मीडिया को धनबाद जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने बताया कि सुबह के 11 बजे झंडा तोलन के जगह पर अधिवक्ता लोग जहां बैठे हुए थे वहां आकर SDM टेबल कुर्सी को लात मारकर और गाली गलौज कर के निकल गए जब अधिवक्ता लोग एसडीओ साहब के चेंबर पर गए तो मिले नहीं उसके बाद उपायुक्त से अधिवक्ता मिलें । अधिवक्ता एसडीओ कोर्ट कैंपस में 100 साल से बैठते हैं और 15 अगस्त से पहले 14 अगस्त को ही दोपहर 1 बजे तक पूरा केंपस खाली कर देते हैं।लेकिन एसडीओ ने आज अपना आपा खो दिया और लात मारकर टेबल कुर्सी और अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जो काफी निंदनीय है।डीसी के आश्वासन के बाद दोनों तरह के बात सुनने के बाद अधिवक्ता शांत हुए।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
962 total views, 1 views today