धनसार पुलिस ने बीजेपी नेत्री के हमलावर को किया 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार क्लिक करें और जानें पूरा मामला।
NTL NEWS. CON: 7909029958
BIG BREAKING NEWS
BJP नेत्री बॉबी पांडेय पर जानलेवा हमला बाल बाल बची बॉबी पांडेय बीते रात एक शादी समारोह में सरीक होने के लिए अपने घर से अपने बेटा के साथ बाइक पर जा रही थी, अचानक तेजी से एक बाइक आया उसमें 2 लोग बेठे थे, जैसे दिल्ली रोड तक पहुँची बाइक सवार ने बॉबी पांडेय पर जानलेवा हमला कर दिया बॉबी पांडेय गाड़ी से नीचे गिर गई, और बुरी तरह जख्मी होगी। हमलवार तेजी से हमला करके फरार।
बड़ा सवाल बगल में ही धनसार थाना है उसके बावजूद हमलवारों ने घटना को अंजाम दे दिया।
पुलिस की कार्य पर भी सवाल उठ रही है।
दूसरी और बॉबी पांडेय को आनन फानन में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
बॉबी पांडेय ने इससे पहले भी जिला प्रशासन को कई बार लिखत आवेदन दे चूंकि है मुझे जान से मारने की धमकी मिल रहा है।
बॉबी पांडेय ने मीडिया के सामने भी ये बात रखी थी।
हादसा होने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई हमलवार को पकड़ने के लिए पुलिस छापा मार रही है। बॉबी पांडेय ने जिस जिस पर मामला दर्ज कराया था। धनसार थाना की पुलिस ने बॉबी पांडेय को फोन पर बताया एक हमलवार को पकड़ लिया गया। एक फरार है। वही मीडिया को फोन पर बॉबी पांडेय ने बताया धनसार पुलिस तुरंत करवाई करते हुए एक हमलवार को पकड़ लिया।
बॉबी पांडेय ने जख्मी हालत में ऑनलाइन मामला दर्ज कराई थी।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 न्यूज़ पोर्टल।
2,359 total views, 1 views today