धरना प्रदर्शन के पाँचवे दिन आप धनबाद ने अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन मनाया।
धनबाद।रणधीर वर्मा चौक पर आम आदमी पार्टी का पाँचवे दिन का धरना जारी हैं।धरना के पांचवें दिन अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन भी मनाया गया।राज कुमार सोनी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी धनबाद डीसी लाइन बन्दी को लेकर जोर-शोर से जागरूकता अभियान चला रही हैं।
आरएसपी कॉलेज और पीएमसीएच मुद्दे को लेकर भी छात्रों व युवाओं के बीच जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा हैं।जनता से अपील भी किया कि झरिया और धनबाद को बचाने के लिए एक मंच में आना जरूरी हैं।चूँकि, केंद्र और राज्य सरकार ने यह कदम उठाया हैं और उसके विरोध में काम करने के लिए एकजुट होना जरूरी हैं।
सह संयोजक पीयूष झा ने यह कहा कि यह दोहरी नीति के तहत किया गया काम हैं।धरना में विकास श्रीवास्तव,दीपक,सनोज,जाहिद,दिनेश यादव,चंदन सोभेन,मन्नोवर,इस्तियाक अहमद, चुन्ना यादव, सुधीर सिंह,उमा यादव,भास्कर सुमन आदि लोग मौजूद थे।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★फोटोग्राफर:-संतोष कुमार यादव
1,481 total views, 1 views today