धीरज और कैफ के कमाल से धनबाद बना चैंपियन क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
झारखंड स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में धनबाद ने दुमका को 205 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी धनबाद की टीम निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाई। धनबाद की ओर से बलेबाज़ी करते हुए धीरज तिवारी ने सानदार 87 रनो की पारी खेली। इरसाद अहमद ने तेज़ तरार 52 रनों की पारी खेली अदित्य सिंह ने 32 और संगम कुमार ने 29 रनों की पारी खेली।दुमका की ओर से गेंदबाजी करते हुए। राहुल कुमार पंडित 52 रन देकर 3 विकेट चटकाया ।
256 रनों का पीछा करते हुए दुमका की टीम महज 49 राण बनाकर ढेर हो गयी केवल एक ही बल्लेबाज दहाई अकड़ा पर कर सका धनबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद कैफ ने 6 ओवर में 2 मैडन और 21 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया संगम कुमार ने 2 और रोशन कुमार ने 1 विकट लिया मैच में 87 रन बनाने वाले धीरज तिवारी को मैन ऑफ द मैच दिया गया इस अवसर पर आज के मैच मुख्य अतिथि जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने दोनों टीमों विजेता और उप विजेता को ट्रॉफी प्रदान किया विजेता टीम को 10 हजार और उप विजेता को 6 हजार नगद कैश ईनाम दिया गया DCA के महासचिव विनय कुमार सिंह ने समारोह का संचालन करते हुए दोनों टीमों बधाई दी।
धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव
610 total views, 2 views today